रायपुर 11 अक्टूबर 2023 चुनाव आचार संहिता लगते ही अलर्ट मोड पर आ गया है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर इन राज्यों में 25 बड़े अधिकारियों का तबादला करने का दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के सचिव ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सात कलेक्टर, एसपी, और एसपी का स्थानांतरण किया गया है। कई एडिशनल एसपी एक ही जगह में कई वर्षों से जमे हुए थे। जिनकी शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त को मिला था। इन पर एक पक्षी कार्रवाई की भी शिकायत हुई थी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिंह रायगढ़,संजय झा बिलासपुर,एसपी अभिषेक मीणा, राजनंदगांव शलभ सिन्हा दुर्ग, उदय किरण कोरबा, एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी बिलासपुर और संजय ध्रुव दुर्ग का जिले से स्थानांतरण करने का आदेश ईमेल के माध्यम से सेक्रेटरी को पहुंच चुका।