भिलाई। 31 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : सीनियर वर्ग की यह प्रतियोगिता पुरुषों की 59, 66, 74, 83, 93, 105, 120 एवं 120+ किलो तथा महिला वर्ग में 47, 52, 57, 63, 69, 76, 84 एवं 84+ भार समूह में आयोजित की जाएंगी।
इस राज्य चयन प्रतियोगिता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Chhattisgarhpowerliftingassociation की वेबसाइट पर प्रारंभ कर दिया गया है । जिन खिलाड़ियों का CGPLA का पूर्व का आईडी नंबर है उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।
इस चयन प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन मैंगलोर (कर्नाटक) में दिनांक 24 से 28 मार्च 2026 तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय क्लासिक (महिला एवं पुरुष) पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ टीम में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग, एसोसिएशन के महासचिव कृष्णा साहू ने बताया कि खिलाड़ियों का वजन प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक तथा प्रतियोगिता संध्या 4:30 बजे तक पूरी कर ली जाएगी, जिसके तुरंत पश्चात चयनित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ।



