भिलाई। 11 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई-3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व महिला दिवस कर महिलाओं के अधिकारों, कानून और महिलाओं को स्वलंबन एवं शोषण के विरुद्ध जागरूक करने कार्यशाला आयोजित कर सीनियर महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि महिलाओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए जागरूकता के अभाव में हर स्तर पर शोषण किया जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, में महिलाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है इसलिए इस वर्ष की थीम स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत रखी गई है। महिलाओं को स्वस्थ रखने के बनी थीम स्वस्थ महिला का उद्देश्य हर आयु वर्ग व समाज, धर्म और जाति की महिलाओं के मानसिक, शारीरिक ओर व्यवहारिक रूप से स्वस्थ बनाना है। इस अवसर सीनियर स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती ए. दत्ता और एलएचव्ही श्रीमती बी. भाग्यवती आया को डॉ. अर्चना पांडेय के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आरएमए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा, श्रीमती आर. विश्वास, श्रीमती स्मिता बागडे, श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती पी. स्वामी, श्रीमती थानेशवरी साहू, श्रीमती सोनसीर देशलहरे, श्रीमती द्रौपदी, श्रीमती विधा, श्रीमती संध्या वर्मा, श्रीमती नेहा साहू, श्रीमती हेमलता निर्मलकर, श्रीमती अनसुईया साहू, वेणु गवेले, श्रीमती वंदना बारले, आलिया खातून, पी. वर्मा, समीर रात्रे, अनिश वासुदेवन, यशवंत साहू, विनोद, श्रीमती चम्पा कली, मीरा साहू, श्रीमती शांता पाटिल, नारायण साहू, कुमारी देवीला चंद्राकार, नीना चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई-3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व महिला दिवस पर, कानून, स्वलंबन एवं शोषण के विरुद्ध जागरूक करने कार्यशाला आयोजित किया गया

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment