दुर्ग। 13 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ एवं क्रीड़ा भारती द्वारा छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता (Equipped & Un-Equipped-Classic) का आयोजन रविवार 14 दिसंबर 2025 को बीआईटी कॉलेज, रायपुर नाका, दुर्ग में प्रातः 8:00 बजे से शाम 6:00 तक संपन्न होगी। इस आयोजन में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर्स वर्ग के पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता पावरलिफ्टिंग के नियमों के अनुसार Equipped और Un-Equipped-Classic दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी।
यह प्रतियोगिता आयु तथा वज़न वर्ग की निम्न श्रेणियाँ होगी :
• सब-जूनियर एवं जूनियर बालक: 53, 59, 66, 74, 83, 93, 105, 120, 120+ किलोग्राम।
• बालिका: 43, 47, 52, 57, 63, 69, 76, 84, +84 किलोग्राम।
• सीनियर/मास्टर वर्गों के लिए भी निम्न श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं:
• आयु वर्ग (जन्म के वर्ष पर आधारित): सब-जूनियर (2007 से 2011), जूनियर (2002 से 2006), सीनियर (2005 से 1966 के मध्य), और मास्टर्स (1976 से 1956).
• पुरस्कार: प्रत्येक वर्ग में मेडल, प्रमाणपत्र तथा बेस्ट लिफ्टर को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
• प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन दिनांक 7-12 जनवरी 2026 में हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय बेंचप्रेस हेतु किया जाएगा।
महत्वपूर्ण निर्देश:
• एंट्री फीस ₹700/- होगी तथा Equipped और Classic दोनों की फीस अलग-अलग जमा करनी होगी।
• आयु और पहचान प्रमाणित करने हेतु आधार कार्ड और जन्म/स्कूल प्रमाण-पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
• Un-Equipped-Kit के लिए लूज़ कॉस्ट्यूम, बेल्ट, टी-शर्ट (गोल गला), जूता-मोज़ा, और रिस्ट बैन्डेज अनिवार्य है।
• नए खिलाड़ियों को Chhattisgarhpowerliftingassociation की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
• प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9993326777, 9827490628, या 9770141022 पर संपर्क कर सकते हैं।
आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों से निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन करने का आग्रह किया है।



