भिलाई। 12 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार शाम को सेक्टर वन स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल ने मैच का उद्घाटन टास कर के किया। स्पर्धा का पहला मैच हीरा ग्रुप और हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (एचटीसी) के मध्य खेला गया। खचाखच भरे क्रिकेट मैदान में दर्शकों ने रोमांचक मैच का खूब आनंद लिया।
फ्लड लाइट मैच चौके छक्के की बरसात हो रही थी। स्पर्धा में 8 टीमें भाग ले रही है। फाइनल मैच 26 फरवरी को रायपुर में खेला जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक अंचलजीत सिंह भाटिया, टीम ऑनर इंद्रजीत सिंह छोटू, मलकीत सिंह, संदीप सिंह, अनिल चौधरी, निम्मे, गोकुल शर्मा अनिल सिंह, रोहन अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।