भिलाई। 02 मई, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में पदस्थ एल एच व्ही श्रीमती सुरेखा रौठर के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया, जिसके मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ. भुनेश्वर कठौतिया अध्यक्षता बी ई ईटीओ बी एल वर्मा ओर विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम बी ई ईटीओ झीठ श्रीमती चंद्रकांता साहू थी। मुख्य अतिथि डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने कहा कर्तव्यों को पूरा करने वाली समय की पाबंद ओर विषम परिस्थितियों में अस्पताल को संभालने वाली श्रीमती राठौर सेवानिवृत्त उपरांत स्वस्थ रहें ओर खुशहाल जीवन व्यतीत कर शेष जीवन का भरपूर आनंद उठायें अध्यक्षता कर रहे बी एल वर्मा ने कहा कर्मचारी में पुरानी साथी रहीं हैं इनके साथ कार्य का अनुभव हमेशा यादगार बना रहे विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि सुरेखा रौठर ने पाटन सेक्टर में तीन पीढ़ियों से ज्यादा के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं इससे बड़ी उपलब्धि क्या होगी जिनका सुरक्षित प्रसव कराया आज विभाग पाटन में स्वास्थ्य सेवाओं में उनके साथ है श्रीमती सुरेखा रौठर ने कहा कि मुझे पाटन के लोगों ने स्नेह प्रेम मोहब्बत दिया मैं किसी की बहन बेटी और वर्तमान पीढ़ी में किसी की बुआ मौसी नानी ओर दादी हूं। यही मेरा उपहार है कार्यक्रम में आर विश्वास श्रीमती सुमित्रा बोकासे मधु देवांगन श्रीमती चित्रलेखा देवांगन श्रीमती मधु लता लाल संजय मिश्रा जीवन यादव विवेक साहू आशीष नेताम महेश छाया तुमडे के के वर्मा उतम मधुकर जे आर मार्कंडेय आर के बंजारे , मोनिका , विरेन्द्र, सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।



