भिलाई। 25 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने ब्लाक कांग्रेस कमेटियों में संगठनात्मक मजबूत्ति के लिये मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुर्नगठन किये जाने हेतु प्रदेश के शेष 71 ब्लाकों में ब्लाक प्रभारी नियुक्त किया है. जिसके अंतर्गत भिलाई नगर सुपेला ब्लॉक हतु भाटिया भाटिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जो कि ब्लाक प्रभारीगण मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के गठन कार्यक्रम हेतु नियुक्त जिला प्रभारी एवं संगठन जिला प्रभारी पदाधिकारियों सहित जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए मंडल कमेटी गठन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करेंगे।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        