भिलाई 21 जुलाई 2025। सावन के मौसम में चारों ओर हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों से धरती सजी रहती है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज द्वारा सावन उत्सव आयोजित किया गया।
कायस्थ समाज की महिलाओं इस मौके का लुफ्त उठाते हुए कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कायस्थ समाज के संरक्षक रज्जन श्रीवास्तव, प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष विनीता श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के आयोजन में पहुंचे सोनम श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में सभी का सम्मान किया है।