रायपुर। 21 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री टीम रांची रवाना होगी 60 वीं ओपन नेशनल कंट्री टीम चैंपियनशिप 2026 का आयोजन झारखंड राज्य के रांची प्रभात तारा मैदान इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक में दिनांक 23 और 24 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ की एथलेटिक्स टीम 22 जनवरी 2026 को रवाना होगी इस टीम में उभरते हुए बेहतरीन क्रॉस कंट्री खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के लिए अर्थात देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे वरिष्ठ चैन करता टीम के अध्यक्ष आर. के .पिल्लई और अन्य चयन करता पांच सदस्य रवि शंकर धनगर रायपुर, डॉक्टर मेजर सिंह दुर्ग, गुरमीत अटवाल बिलासपुर, अरुण कुमार पाल बेमेतरा और ऋषि देव सिंह कोंडागांव थे जूनियर चयन करता टीम के अध्यक्ष सुरेश कुमार और उनकी टीम पांच चयन करता सुश्री चारु लतागजपाल महासमुंद, नागेंद्र कुमार सिंह पेंड्रा, नरेंद्र कुमार मेश्राम नारायणपुर, के.निवास दुर्ग , नरेश कुमार कुशवाहा सूरजपुर इस छत्तीसगढ़ क्रॉस कंट्री टीम वरिष्ठ पुरुष टीम कौशलेंद्र और परवेज राजनंदगांव, मनीष कुमार और रवि बिलासपुर , विवेक प्रसाद दुर्ग और भूपेंद्र बलौदा बाजार, वरिष्ठ महिला टीम रुक्मणी साहू और छविता दुर्ग, निशा साहू, साक्षी यादव और रोशनी यादव राजनंदगांव और भावना बालोद 20 वर्ष से कम आयू वर्ग के बालक सौरभ पाल जयपुर, मुकेश पाल बीजापुर, मोहम्मद वसीम और हर्ष साहू दुर्ग, तुषार राजनंदगांव और सुमन बालोद, 20 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका प्रज्ञा राजवाड़े सूरजपुर, लिकेश्वरी तराम कांके, आंचल साहू और रिया यादव दुर्ग, नीतू कुमार चेता न बिलासपुर और हिमेश्वरी साहू राजनांदगांव, 18 वर्ष से कम आयू वर्ग के बालक कृष कुमार वर्मा राजनंदगांव और अरुण सूरजपुर 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका पूजा वचाम और कुमारी विनीता बीजापुर 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक समीर कश्यप और पीयूष यादव बिलासपुर और और 16 वर्ष से कम आयोवर की बालिका संतोषी बीजापुर और भूमि दुर्ग सभी 32 खिलाड़ी आगामी होने और आठ अधिकारी होंगे जिसमें कामता प्रसाद यादव, पुकेश्वर लाल राजनंदगांव, संदीप कुमार बीजापुर, आंचल भगत जयपुर, अदिति मुंगेली, श्रीनिवास बिलासपुर और बालमती राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष ओलिम्पिक संघ विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, महासचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया, पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, अमर अग्रवाल बिलासपुर विधायक, धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर, अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक, सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, यशवंत कुमार सचिव खेल एवं युवा कल्याण, रजनीश सिंह, संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्रीमती तनुजा सलाम, आई. जी. डॉ॰ संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय कुमार अग्रवाल , पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ अवधेश कुमार त्रिवेदी, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), विजय केसरवानी, सुरेश क्रिस्टोफर, पी. जी. कृष्णनन, सुशील कुमार मिश्रा, ए. एक्का, महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ अमरनाथ सिंह, आर. के. पिल्लई, रणवीजय प्रताप सिंह, विवेक कुमार शुक्ला, संजू कुमार डे, देवेंद्र कुमार राठौर, बलवीर सिंह, रवि शंकर धनगर, अनिल कुमार खोपरागड़े, रविद्र कुमार पटनायक, राजेश्वर राम भगत, हितेश कुमार यादव, आदित्य कुमार सिं, सौरभ लूनिया, आलोक कुमार गुप्ता, कु.चारुलता गजपाल, गोपाल यादव, डॉ॰ मेजर सिंह, सुभम सिंह, श्रीमती प्रभा जैन , डॉ. श्रीमती मंजू शर्मा, अक्षय कुमार सोनी, ऋषिदेव सिंह, वसीम , सुरेश कुमार, कु. सुनीति निषाद, हरीस कुमार निशाद, के. श्रीनु, अभिषेक कुमार सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, नरेश कुमार कुशवाहा, संदीप कुमार गुप्ता, सचिन कुमार मसीह, अरुण कुमार पाल,टी. रमेश बाबू, रीतिका यादव, शरद कुमार पार्कर, ए. के. साही, सौरभ राय, नौसाद खान, शिवेंद्र कुमार यादव, हिमांशु चंद्राकर, ऋषि देव सिंह, गोविंद राव, नागेंद्र मेश्राम एवं राजेंद्र सिंह आदि ने इस छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



