भिलाई। 08 फरवरी, 2025 (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन, प्रबंधन से कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करते आ रही है | शत प्रतिशत प्रयास लगातार जारी हैं ।प्रबंधन से यूनियन माँग करती है कि हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का प्रमोशन बेकडेट पर दिया जाए ।संयंत्र में सुरक्षा में चूक से लगातार कर्मचारियों का दुर्घटना हो रहा है यूनियन द्वारा चिंता व्यक्त की गई ।संयंत्र के अंदर कर्मचारियों में भय का वातावरण है. संघ द्वारा प्रबंधन के खिलाफ शिकायत डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एवं सेफ़्टी से मिलकर किया गया ।
* कर्मचारियों को लाइसेंस में आवास आवंटन सुविधा के तहत 650 वर्गफीट मकानों को दिया जाए। सब्जेक्टू वेकेशन पुनः शुरू किया जायें ।
* सेक्टर 9 हॉस्पिटल में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए। कार्डियोलॉजिस्ट के साथ नए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती किया जाये ।मेडिसिन व्यवस्था में सुधार किया जाए।
* अधिकारियों के लिए बने भिलाई क्लब व स्टील क्लब की तरह ही कर्मचारियों के लिए सभी क्लबों को मॉडल क्लब बनाया जाये।
* प्राथमिकता के आधार पर टार फ़ेल्टिंग का कार्य एवं आवास आबंटन कार्य में तेजी लाया जाए ।
* आवास आवंटन नीति में संशोधन कर कर्मचारियों को बिना पात्रता के सभी प्रकार के मकान आंबटन किया जाये ।
* नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशनल स्कीम को पून; लागू किया जाये ।
* टाउनशिप के आवास मेन्टेन्स के स्थायी समाधान हेतु केंद्र सरकार की कंपनी एनबीसीसी के साथ बीएसपी का कार्य अनुबंध हुआ जिससे कि सभी टाउनशिप के आवासों का संधारण एवं उन्नयन कर्मचारियों के आवश्यकता के अनुसार समय सीमा में संधारण किया जाये ।
* भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय का कार्य में तेज़ी लायें ।
* भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों का ठेकेदार द्वारा ₹10,00,000 दस लाख की राशि सामूहिक दुर्घटना बीमा शुरू कराया गया।कई ठेकेदारों द्वारा अभी भी सामूहिक बीमा योजना नहीं करवाया गया है ।प्रबंधन बचें हुए ठेकेदारों से बीमा योजना सकतीं से लागू करवायें ।टाउनशिप के सेंट्रल एवनयू मुख्य सड़कों में एल ई डी बल्ब लगवाये जाये।सेक्टर 9 अस्पताल में डाक्टरों की कमी दूर करें । स्थायी एवं अस्थायी रूप से डाक्टरों की भर्ती कराया जाये ।कार्डियोलाजी,न्यूरो फिज़िशियन,और न्यूक्लियर मेडिसिन,रेडियो लाजी एवं पैथोलॉजी के डाक्टरों की कमी को दूर करें ।अस्पताल में कार एवं मोटरसाइकिल स्टेंड सर्व सुविधा युक्त बनवाया जाए ।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का यूनियन एवं कर्मचारियों के प्रति हिटलर शाही एवं भेदभाव पूर्ण रवैया है ।कर्मचारियों के हित में कोई भी कार्य टालने के अलावा कोई भी कार्य करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई देती है। बैठक में संघ की ओर से महामन्त्री चन्ना केशवलू ,उपाध्यक्ष डिल्ली राव,सुधीर गडेवाल,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा ,प्रदीप कुमार पाल,अनिल गजभिये,गौरव कुमार,भूपेन्द्र बंजारे सचिव संजय कुमार साकुरे,अखिलेश उपाध्याय,पूरन लाल साहू,प्रकाश सोनी,संतोष सिंह ,घनशयाम साहू उपस्थित रहे ।