पाटन 11 नवंबर 2023। पाटन विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। यहां लगातार प्रचार प्रसार तेज होता जा रहा है। मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल प्रतिदिन 7 से लेकर 10 गांव तक प्रचार करते हैं। वह अपनी बातों को आम जनता एवं ग्रामीणों के बीच रख रहे हैं। बिना किसी आरोप प्रत्यारोप के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हैं। श्री बघेल सरकार की उपलब्धियां को बताकर ग्रामीणों के बीच कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। पाटन विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनका सीधा रिश्ता नाता जुड़ा हुआ है वह उसी भाषा में रिश्ते जोड़कर पंजा छाप में मोहर लगाने की बात करते हैं। चैतन्य बघेल का दिनचर्या सुबह उठकर योगासन ,प्राणायाम के बाद आम जनमानस से मिलकर उनकी बात सुनते हैं फिर शुरू होता है प्रचार प्रसार का दौर ।लोगों के बीच में रणनीति बनाना और फिर उस रणनीति पर काम शुरू करते हैं। हर एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी से मिलकर फीडबैक लेते हैं। रूट चार्ट के अनुसार फिर पाटन विधानसभा का रुख करते हैं।
आज रात्रि 8:00 बजे ग्राम बटरेल और धौराभाठा के गली मोहल्ल में जनसंपर्क कर दीई ,दीदी, भैया, नोनी से पंजा छाप में मतदान करने की अपील करते हुए हाल-चाल भी पूछ रहे थे। गांव के भी लोग श्री बघेल की बातों को आत्यमिता से सुनकर भाव विभोर है। प्रचार प्रसार के दौरान उनकी बड़ी बहन स्मिता बघेल कंधा से कंधा मिलाकर साथ चल रही है। साथ में जोनप्रभारी भेस आटे सहित अन्य लोग भी थे।