भिलाई 21 दिसंबर 2024।चार साहिबज़ादे और माता गुजरी जी की शहादत को नमन करते हुए यूथ सिख समिति भिलाई और सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक अलग-अलग दिन भिलाई के सभी गुरुद्वारों मे “ चार साहिबज़ादे – 2 “फ़िल्म दिखाई जानी है । अतः आप समूह साध संगत से अनुरोध है इस ऐतिहासिक फ़िल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देखें और अपने बच्चों को भी सिखी इतिहास और साहिबज़ादों के क़ुर्बानी को बताएं। फिल्म के बाद गरुद्वारा कमेटी द्वारा लंगर की सेवा की जाएगी और गुरु का लंगर अटूट बरतेगा ।
भिलाई के सभी गुरुद्वारों मे चार साहिबज़ादे – 2 फ़िल्म दिखाई जावेगी,,,,,

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment