भिलाई तीन 18 जनवरी 2025। अल सुबह एक घटना शहर वासियों झकझोर कर रख दिया। दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही ट्रक में एक युवती को अपनी चपेट में ले लिया, जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए सुबह 6:00 सर्विस लेन पर ट्रक को उतारा और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना भिलाई 3 प्रेम स्टोर के पास घटित होना बताया जा रहा हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक क्या पता था सौम्या की आज उसकी मुलाकात मौत से होने वाली है। चुपके से उसे दबोच लेगी। वो तो बेचारी रोज की तरह सुबह 6 बजे जिम जाने के लिए निकली थी । भिलाई तीन स्थित प्रेम स्टोर के पास पहुंची ही थी कि एक बेकाबू ट्रक जाने कैसे मेनलेन से सर्विस लेन पर उतरा, सौम्या को चपेट में लिया और फिर फोरलेन से होते हुए रायपुर की तरफ भाग निकला।सौम्या नत्थू महाराज की नतनी और भिलाई 3 बाजार चौक निवासी कमलेश तिवारी की इकलौती लड़की थी । इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। जिसने भी इस घटना को सुना उसके होश उड़ गए। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कार्रवाई कर रही है।