भिलाई। 03 सितंबर, 2025, (सीजी संदेश) : भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के जामुल में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कथा महोत्सव का श्री गणेश 28 दिसम्बर को ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह माताओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर किया जाएगा, पश्चात् 29 दिसम्बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक शिवपुरी-स्टेडियम, जामुल, जिला दुर्ग में कथा का वाचन होगा। रामकथा का आयोजन श्री हनुमान महाप्रभु की कृपा से प्यारे श्रीराधाकृष्ण संस्कार मंच एवं समस्त नगरवासी जामुल सुरडुंग परिवार की ओर से किया जा रहा है। कथा के कैलेंडर पोस्टर का विमोचन जगन्नाथपुरी धाम उड़िसा में देश के प्रमुख संतों की उपस्थिति में श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीस्वामी डॉ. राघवाचार्य महाराज श्रीधामपीठाधीश्वर ने किया।
शिवपुरी स्टेडियम जामुल में रामकथा का वाचन अनंतश्रीविभूषित परमपूज्य श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीस्वामी डॉ. राघवाचार्य महाराज श्रीधामपीठाधीश्वर (अयोध्या) करेंगे। कैलेंडर पोस्टर विमोचन में संरक्षक रोशन शर्मा, ईश्वर उपाध्याय, इंद्रजीत उपाध्याय, उमेश निर्मलकर, वैभव उपाध्याय, नीलेश मिश्रा, विकास मिश्रा, रुपेश यादव, राहुल निर्मलकर, धीरज निर्मलकर,उपस्थित रहे।
ईश्वर उपाध्याय ने बताया- पुरे नगर में कथा स्थल तक बड़ी संख्या में तोरण द्वार बनाए जाएँगे, 28 दिसम्बर को एक सौ एक वाद्य यंत्रों के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह माताएं पांरपरिक परिधान में सिर पर कलश धारण किए चलेंगी। कलश यात्रा क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए कथास्थल पहुंचेगी। कलशयात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर एक हजार किलो फूलों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित करते जैसा होगा मंच ,महाराज की कथा के लिए बनने वाला स्टेज अस्सी फ़ीट लंबा व चालीस फ़ीट चौड़ा होगा। स्टेज को विशेष तौर पर प्रशिक्षित कारीगर तैयार करेंगे। संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध साधु-संतों को कथा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। प्रतिदिन करीब पच्चीस हजार लोगों के कथा में बैठने की व्यवस्था की जा रही है। कथा श्रवण को आनेवाले श्रद्धालुओं का कथास्थल में प्रवेश हेतु दो भव्य द्वार तैयार किए जाएँगें, कथा के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व निःशुल्क इक्यावन हजार पौधों का वितरण भी किया जाएगा, इसी दौरान सनातन उत्सव मेले कि भी तैयारियाँ की जा रहा है जहाँ एक ऐसा अवसर होगा लोग सुबह से शाम तक श्रीराम कथा का रसपान कर धर्म और अध्यात्म के रस में सराबोर होते हुए, शाम ढलते-ढलते आकर्षक झूलों एवं विभिन्न दुकानों पर मनोरंजन का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे, और स्वयं को संस्कृति और परंपराओं से जुड़ा हुआ महसूस कर सकेंगे।
श्रीराम कथा के कैलेंडर पोस्टर का विमोचन देश के प्रमुख पूज्य संतों की उपस्थिति में जगन्नाथपुरी धाम में हुआ, 29 दिसम्बर से 06 जनवरी 2026 तक शिवपुरी-स्टेडियम, जामुल होगा में कथा का वाचन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment