भिलाई। 07जून, 2023, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा लगातार अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध निरंतर बेदखली की कार्यवाही की जा रही है, भू माफियाओ द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र की करोडो की क़ीमत की भूमि पर कब्ज़ा कर अवैध ईट भट्टा का संचालन किया जा रहा था। ज्ञातव्य हो कि पूरे नेवई क्षेत्र मे कई ईट भट्टो का संचालन कई वर्षो से किया जाता रहा है । भिलाई इस्पात संयंत्र नगर सेवाये के प्रवर्तन एवं भूमि अनुभाग द्वारा आज इन्ही जमीन से लगी एक अन्य अवैध ईट भट्टे पर कार्यवाही करते लगभग 80 मीटर अवैध ईट की दीवाल को ढ़हाया गया. वही नेवई बस्ती की एक अन्य बीएसपी की भूमि जिस पर कुछ माफियाओ द्वारा प्लॉटिंग कर कब्जा किया जाने की तैयारी की जा रही थी जिसे चिन्हित कर माफियाओ को खदेडा गया ।इस कार्यवाही मे प्रवर्तन विभाग, भूमि अनुभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं निजी सुरक्षा गार्ड उपस्थित थे। प्रवर्तन अनुभाग तथा भूमि अनुभाग द्वारा आज नेवई में चार स्थानों पर अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग बारह एकड भूमि को कब्जे में लिया गया जिसमें शेखर बारी के पास ईट भट्ठे के विरुद्ध कार्यवाही कर 80 मीटर इट से बनी बाउंड्री वाल को तोड़ा गया व लगभग दो एकड भूमि को कब्जे मुक्त किया गया। एचएससीएल लेबर कॉलोनी के पास दो एकड, नेवई भाटा मुरुम खदान के पास .25 एकड, पुरानी नेवई बस्ती में लगभग 7.50 एकड भूमि को कार्यवाही करते हुए कब्जे में लिया गया। पूर्व में भी संपदा न्यालयय के आदेश पर प्रवर्तन व भूमि विभाग द्वारा तीन अन्य इट भट्टे पर कार्यवाही कर लगभग दस एकड भूमि कब्जा मुक्त किया गया था। आगे भी अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी तथा आवश्यकता होने पर वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा ।