भिलाई। 08 जून, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा संपदा न्यायालय के डिक्री आदेश के अनुपालन में आज कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल के उपस्थिति में रिसाली सेक्टर में बड़ी कार्यवाही की है, 115A, रिसाली सेक्टर में पिछले दस वर्षो से अवैध कब्जे में था, अवैध कब्जेधारी द्वारा आवास के पीछे भी बकाया दो रूम, टॉयलेट, किचन, बाथरूम बनाकर अवैध बिजली कनेक्शन भी किया हुआ था। दोनो परिवार अवैध रूप से निवासरत थे। नगर सेवाए की एनफोर्समेंट टीम, पीएचडी विभाग, प्राइवेट गार्ड, महिला श्रमिक, सहित नेवई पुलिस थाना का पुलिस बल, कोतवाली थाना सेक्टर-06, के टीआई राजकुमार लहरे, कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन, महिला पुलिस बल, महिला गार्ड, महिला श्रमिक सहित लगभग ,125 लोग टीम में सम्मिलित थे।जेसीबी द्वारा अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया। कब्जेधारी के पक्ष में स्थानीय पार्षद तथा कब्जेधारी द्वारा बाधा डालने का प्रयास किया तथा अधिकारियों तथा स्टाफ के साथ दुर्वेयहार तथा धक्का मुक्की करने की कोशिश की, पुलिस टीआई राजकुमार लहरे तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने स्तिथि की गंभीरता को भांपते हुए मोर्चा संभाला तथा अवैध कब्जेधारी तथा उनके समर्थकों को सक्त कार्यवाही की चेतावनी दी। अवैध कब्जेधारियों को कई बार समझाइश दिया गया तथा संपदा न्यायालय द्वारा भी उन्हें तत्काल आवास खाली करने की हिदायत दिया था। किंतु कब्जेधारी हठधर्मिता दिखाते हुए बीएसपी आवास खाली नहीं किया।