भिलाई। 21 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा दुल्की माइन्स के सीएसआर के अंतर्गत ग्राम कमकासुर में 19 सितम्बर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में लोगों की सामान्य जांच के साथ ही शुगर, बीपी आदि की निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। कुल 59 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर शिविर का लाभ उठाया।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा, सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन संयंत्र के परिधीय तथा खनिज क्षेत्रों में किया जा रहा है।
बीएसपी-सीएसआर द्वारा ग्राम कमकासुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment