भिलाई 18 अगस्त 2024। शहर में श्रावण मास पूर्णमासी के दिन रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार 3 दिन से सजे हुए हैं। मिठाइयां की दुकान भी भरपूर मात्रा में लगी हुई है। एक से एक बढ़कर राखी नए-नए डिजाइन ,नई फैशन के बाजार में बिक रहे हैं। बहनों ने भी दिल खोलकर खरीदारी शुरू कर दी है ।राखी डाक के द्वारा भेजने का भी सिलसिला एक हफ्ता पहले शुरू हो चुका है। डाकघर सहित कुरियर की सेवाएं भी ली जा रही है। एक दिन में ही लाखों रुपए का व्यवसाय हो रहा है। जवानों को बहनों 2 दिन पूर्व ही से ही राखी बांधना शुरू कर दिए हैं। रक्षाबंधन को लेकर शहर में जगह-जगह राखियों के बाजार सज गए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग तरह की कलात्मक राखियां स्टॉल में उपलब्ध करवाई है। खास तौर पर छोटे बच्चों के लिए छोटा भीम, स्पाइडरमैन, टेडीबियर, कार, लाइटिंग वाले मोबाइल फोन, मिक्की-माउस, ढिगली और गुड़िया वाली राखियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। वहीं, राजस्थानी परंपरा के अनुसार ऐसे में शहर में राखियों के स्टॉल पर कई तरह की कलात्मक और आकर्षक लुम्बा भी उपलब्ध है। राखी के साथ कुछ जगहों पर रक्षाबंधन के शुभेच्छा कार्ड भी बिक्री के लिए रखे देखें गए हैं।
भाई बहन का प्यार रक्षाबंधन: रक्षा सूत्र खरीदने बहन चली बाजार,,,, मिठाई की दुकान सहित शुभेच्छा पत्र भी बाजार में उपलब्ध
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        