दुर्ग। 06 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत स्तनपान सप्ताह के अवसर पर आज प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. जांबुलकर एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय कुमार साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ. ओमेश खुराना ने स्तनपान की आवश्यकता, जन्म के पहले छह माह तक केवल माँ के दूध की महत्ता तथा पहले पीले गाढ़े दूध (कोलेस्ट्रम) के पोषण संबंधी लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खेलों के माध्यम से बच्चों और उपस्थित जनों को यह भी समझाया कि माँ के दूध का कोई विकल्प नहीं है, और यह जच्चा-बच्चा दोनों के लिए संपूर्ण पोषण का स्त्रोेत है। इसके साथ ही लेखराम ध्रुव द्वारा वित्तीय प्रबंधन एवं ऑनलाइन डिजिटल सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने साइबर टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी देते हुए बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी। महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय कुमार साहू ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण और करियर की दिशा तय करने पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया। साथ ही विभाग की प्रमुख योजनाओं जैसे-महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मिशन शक्ति, सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 और कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा आदि की विस्तृत जानकारी साझा की।
इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्रीमती विनिता गुप्ता, जेंडर विशेषज्ञ लक्ष्मीकांत यादव, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ श्रीमती शिल्पी उपाध्याय, सीडब्ल्यूसी से नारायण सोनी, चाइल्ड हेल्पलाइन से श्री चंद्रप्रकाश पटेल, सखी वन स्टॉप सेंटर से प्रशासक श्रीमती असंति साहू, पैरा लीगल कार्यकर्ता नेमेश्वरी सेन, विद्यालय के प्राचार्य आशीष गुप्ता, शिक्षकगण एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग में ‘स्तनपान सप्ताह’ कार्यक्रम आयोजित, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत स्वास्थ्य, पोषण व डिजिटल सुरक्षा पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



