भिलाई, 15 अगस्त 2025।अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के भिलाई, सेक्टर-7 स्थित अंतर्दिशा भवन परिसर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
सर्व प्रथम सभी ब्रह्माकुमारी दीदियों ने एक साथ मिलकर भारत की शान तिरंगे राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा कि “हृदय से नमन है भारत के वीर शहीद क्रांतिवीरों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया।”आपने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी को मिलकर स्वस्थ, स्वच्छ एवं व्यसन-मुक्त स्वर्णिम भारत का निर्माण करना है।कार्यक्रम में डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने आंखों में स्वर्णिम भारत,ऐसा देश है मेरा, भारत फिर भरपूर बनेगा जैसे देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो उठा।अंत में उपस्थित सभी को राष्ट्रप्रेम, एकता एवं सेवा के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
ब्रह्माकुमारी दीदियों ने एक साथ मिलकर भारत की शान – तिरंगे राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment