भिलाई 3 जुलाई 2023। डॉक्टर्स डे के अवसर पर स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एंजेल वैली स्कूल में बच्चों का हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। साथ ही हॉस्पिटल में बालाजी ब्लड सेंटर के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया।एंजेल वैली स्कूल में 100 से अधिक बच्चों का हेल्थ चैकअप किया गया। इस दौरान स्कूल डायरेक्टर डॉक्टर अवधेश मौर्य, युगल किशोर, बीएल महाराना, प्रिंसिपल प्रिया वर्मा मौजूद रहे। वही स्पर्श हॉस्पिटल से चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर परगनिहा, डॉक्टर देवराज, चीफ जनरल मैनेजर निखिलेश दावड़ा भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर स्पर्श हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया। इसमें लगभग 40 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया। इसके बाद ब्लड डोनर को सर्टिफिकेट व उपहार देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर्स डे के अवसर पर हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप के अलावा डॉक्टरों का सम्मान भी किया गया। स्टाफ के लोगों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉक्टर्स ने भी इस क्षेत्र से जुड़ा अपना सालों का अनुभव साझा किया। इसके बाद केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। कार्यक्रम के अंत में बालाजी ब्लड सेंटर द्वारा डॉक्टर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. दीपक वर्मा, निदेशक डॉ संजय गोयल, डॉक्टर जोगेश चंद्र सहित अन्य डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित रहा।