भिलाई 28 अगस्त 2024। कॉलेज की भर्राशाही और फीस को लेकर कॉलेज छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। जनता युवा मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आज grd रुंगटा तकनीकी महाविद्यालय के संचालक को ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी की ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख नितेश मिश्रा के नेतृत्व में हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। मामला यह था की पुनीत गुप्ता फार्मेसी की पढ़ाई इस कॉलेज में रहा है स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका उपस्थिती कॉलेज में कम हो गया। स्वाट अटेंडेंस के कारण परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया और फीस उनसे डबल मांगा गया।
सूत्रों के मुताबिक एक सेमेस्टर में इसके चलते बैk भी लग गया । कालेज के संचालको को संज्ञान में दिलाने के पश्चात भी महाविदयालय में छात्रों को आए दिन परेशान करने का काम महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। संस्थान में विद्यार्थियों से नॉन अटैंडिंग के नाम पर जबरिया शुल्क लेना उचित नहीं है।अग्रिम अर्थात एडवांस सेमेस्टर फीस की मांग संचालकों द्वारा की जाती है। जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा विरोध करती है एवं इससे अविलंब बंद करने की मांग करती है। श्री मिश्रा ने बतायाकि इस इस कॉलेज की कई और गंभीर शिकायतें हैं, जल्द ही संभल जाएं।