भिलाई 20 मार्च 2025। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत जिला भिलाई एवं जिला दुर्ग भाजपा द्वारा बिहार का स्थापना दिवस के रूप में बिहार के तिहार कार्यक्रम का आयोजन आगामी 22 मार्च को चौहान एम्पीरियम बाईपास रोड नेहरू नगर भिलाई में प्रात: साढे दस बजे से किया जा रहा है। उक्त जानकारी एक पत्रकारवार्ता में जिला भिलाई के भाजपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन और जिला दुर्ग भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक व नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने संयुक्त रूप से दी। इस दौरान इन्होने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारतभारतीय जनता पार्टी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है किभारत को श्रेष्ठ करना है, इसी के लिए बिहार राज्य का स्थापना दिवसछत्तीसगढ में मनाया जा रहा है। जिसमें गोरखपुर, बलिया, यूपी बिहार वभोजपूरी सं संबंधित जो भाषा बोली जाती है, ऐसे कई समाजप्रमुखों का सम्मानइस कार्यकम में किया जायेगा। यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है। इसकार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री एवं छत्तीसगढ प्रदेशप्रभारी नितिन नवीन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के गृहमंत्रीविजय शर्मा करेंगे । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसदसरोज पाण्ंडेय, विधायक ललित चन्द्राकर, एमएलए डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, एमएलएरिकेश सेन, एमएलए गजेन्द्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्र्रेमप्रकाशपाण्डेय, भूपेन्द्र सवन्नी, संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, संदीपशर्मा, सरस्वती बंजारे जिला पंचायत अध्यक्ष, अल्का बाघमार दुर्ग महापौरउपस्थित रहेंगे। एक हमारा भारत है उसको श्रेष्ठ करना है। सभी लोगों काइसमें सहभागिता हो,यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है। बिहार केसभी जिलों व जो भोजपूरी बोलते है, ऐसे सभी लोगों को कार्यक्रम मेंआमंत्रित किया गया है और उनके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।बिहार के लोग रोजगार से लेकर अन्य कार्यों के लिए पूरे देश में रहते है,जिनकी आबादी कुल 15 प्रतिशत है यानि दो करोड़ लोग है। पीएम मोदी औरभारतीय जनता पार्टी की सोच है कि जो लोग भी देश में जहां है वे शादीविवाह या अन्य कार्यो में लगे है वे बिहार चुनाव के दौरान अपने अपनेक्षेत्र व गांव पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करे और भाजपा को जिताये। देश कीएकता और संप्रभूता के लिए और देश को विकासशील बनाने के लिए देश व प्रदेशमें लगातार दौरा कार्यक्रम कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काविजन है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कैसे बने इसके लिए वे लगातार कार्य कररहे है। उनके कामों को लोग पसंद कर रहे है, उनके कामों को कहीं ना कहीसमर्थन और आशीर्वाद पूरे देश की एक सौ चालिस करोड जनता ने दी है। एक भारतश्रेष्ठ भारत बनाने के लिए पूरे देश के सभी प्रांतों में यह कार्यक्रमआयोजित किये जा रहे है। श्री मोदी के कार्योँ को और उनकी शैली को पसंद कररहे है। इसी विजन में पूरे देश के साथ प्रदेश में भी चुनाव हुआ और देशमें प्रदेश में जनता ने अपना वोट देकर भाजपा की सरकार बनाई और मोदी कोफिर प्रधानमंत्री बनाई। अब बिहार प्रांत में चुनाव होने जा रहा है, 22मार्च को बिहार का स्थापना दिवस है इसी परिपेक्ष्य में भाजपा केआदेशानुसार 22 मार्च को बिहार का तिहार मनाया जा रहा है। अपने देश वप्रदेशों में भी जहां बिहार के लोग है, उन सभी को एक भारत श्रेष्ठ भारत वविकास से जोडऩे का कार्य भारतीय जनता पार्टी करने जा रही है। दुर्ग भिलाईमें भी बहुत अधिक संख्या में हमारे बिहार के लोग है,इसलिए भिलाई में जिलाभाजपा भिलाई व दुर्ग द्वारा संयुक्त तत्वावधान में बिहार के तिहारकार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भिलाई दुर्ग में बिहार केनिवासरत लोगों सभी समाज प्रमुखों का सम्मान हम करने जा रहे है।दुर्ग भिलाई में निवासरत बिहार के कई समाज प्रमुखों को सम्मानित कियाजायेगा। बिहार के तिहार बिहार उत्सव के इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज,नाई समाज, विश्वकर्मा समाज, यादव समाज, साव समाज, कुशवाहा समाज, मैथिलब्राम्हण समाज, सुपरिणय ब्राम्हण समाज, भोजपूरी परिषद, मेहतो समाज,स्वर्णकार समाज, कायस्थ समाज, निषाद समाज, चौरसिया समाज, रजक समाज,यदुवंशी, अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज, गहोई वैश्य समाज के लोगों कोकार्यक्रम में उपस्थित अतिथि सम्मानित करेंगे।पत्रकारवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, पूर्व अध्यक्षविरेन्द्र साहू, प्रेमलाल साहू, चन्ना केशवल्लू, लल्लन मिश्रा, शंकरलालदेवांगन, अनूप तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, मदन सेन, बृजेन्द्र सिंह, प्रमोद,सिंह, विनोद सिंह, गाबू, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भाजपा जिला भिलाई व दुर्ग द्वारा 22 को मनाया जायेगा बिहार के तिहार,,,,, बिहार का स्थापना दिवस

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment