दुर्ग। 21 अप्रैल, 2023, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 05 आरोपियों धर दबोच है। पुलिस में उनके पास से 50 हजार से ज्यादा की रकम बरामद किया है। पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध शासन के संशोधित नियम धारा 6 जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वैंकर के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी पदमनाभपुर एवं थाना के स्टाफ व सीएसपी दुर्ग सिविल टीम के द्वारा 20 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर बोरसी हाट बाजार, उतई टेम्पो स्टैण्ड के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते 05 लोगो के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर शासन के संशोधित नियम के तहत अजमानती धारा होने से आरोपीगण मुकेश यादव, इस्लाम अली, साहिल खान, मनोज आचार्य एवं रजत दास उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया ।
धारा : 6 जुआ (प्रतिषेध)
आरोपी का नाम व पता : मुकेश यादव पिता शिवनाथ यादव उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम खमरिया थाना उतई जिला दुर्ग
जप्ती : 05 नग सटटा पटटी, 01 नग नीले रंग का डॉट पेन, नगदी रकम 10000 रू
आरोपी का नाम व पता : इस्लाम अली पिता अख्तर अली उम्र 30 वर्ष साकिन ईरानी डेरा केलाबाड़ी जिला दुर्ग
जप्ती : 06 नग सटटा पटटी, 01 नग डॉट पेन, नगदी रकम 9000 रू
आरोपी का नाम व पता : साहिल खान पिता ईस्राईल खान उम्र 23 साल पता सुभाष चौक बोरसी थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग।
जप्ती : 10 नग सटटा पटटी, 01 नग डॉट पेन, नगदी रकम 9040 रू
आरोपी का नाम व पता : मनोज आचार्य पिता शिव आचार्य उम्र 30 साल साकिन एलआईजी 51/189 न्यू बोरसी पद्मनाभपुर जिला दुर्ग।
जप्ती : 04 नग सटटा पटटी, 01 नग का डॉट पेन, नगर कल्कुलेटर एवं नगदी रकम 11250 रूपये ।
आरोपी का नाम व पता : रजत दास उर्फ पप्पू पिता रघुदास उम्र 23 वर्ष निवासी एलआईजी 75 बोरसी कालोनी थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग।
जप्ती : 04 नग सटटा पटटी, 01 नग का डॉट पेन, नगदी रकम 13050 रूपये