भिलाई। 28 अगस्त, 2024, (सीजी संदेश) : स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल हॉस्पिटल सेक्टर-9 भिलाई ,में 27 अगस्त को नवमी कक्षा की पात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति , ( एस एम डी सी) के अध्यक्ष करण कनोजिया ने स्कूल प्राचार्य श्रीमती अनीता जोनाथन के सहयोग एवं श्रीमती संगीता दास, श्रीमती मीरा वर्मा, श्रीमती सुनीता ओचत चिरंजीव हसमुख सर एवं छात्रों के पालकों की उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया।
।