भिलाई। 01 जून, 2023, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई के राजस्व प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महामंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों का गॉड फादर बताया, क्योंकि छत्तीसगढ़ के स्थापना काल से ही कई सरकारे आई पर किसी के सीने मे बेरोजगार युवाओं की चिंता नहीं रही, सभी लोग केवल हवा हवाई बाते करते केवल आश्वासन देते थे कि हम सरकार मे आए तो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे परन्तु धरातल मे इसका मूर्त रूप केवल भूपेश सरकार ही कर पाई, ऐसे साहसिक निर्णय लेने के लिए जिगर की जरुरत पडती है जो कि काका के पास है, बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता की द्वितीय किस्त लगभग 32 करोड़ रूपये की जारी करना अपना वादा “जो कहा सो किया” की कड़ी है इस बेरोजगारी भत्ता जो कि प्रदेश के एक लाख पांच हजार पंजीकृत बेरोजगारों को जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असली ख़ुशी मुझे तभी होंगी ज़ब बेरोजगार लोगो को रोजगार मिल जाएगा। इतना भविष्य का ख्याल केवल अपने सगे सम्बधी लोग ही रखते है परन्तु मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी युवाओं को अपना सगा माना है .इस बेरोजगारी भत्ता का उद्देश्य कदापि केवल आर्थिक मदद माना ना जाए अपितु इस भत्ते को प्राप्त कर युवा अपने परीक्षा या कोई रोजगार उनमुखी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अथवा अपने पालको के ऊपर रोजगार की तलाश मे अतिरिक्त आर्थिक बोझ ना डाले,इतनी आत्मीयता केवल परिवार के वरिष्ठ जनो को होती है, भूपेश बघेल पुरे छत्तीसगढ़ के निवासियों को अपना परिवार मानते है.और सभी के प्रत्येक दुख दर्द को अपना समझते है
सीजू एन्थोनी ने कहा कि भूपेश सरकार का भरोसा छत्तीसगढ़ के जनता पर एक बार और साबित हो गया, “भूपेश है तो भरोसा है” भूपेश का भरोसा जो कि 24 कैरट सोने के समान खरा है. एक बार फिर साबित हो गया. मुख्यमंत्री ने भत्तो के किश्त को जारी करते हुए जो आशा प्रकट की, कि बेरोजगार युवा इस भत्ते का सदुपयोग अपने भविष्य को निखारने मे करेंगे तारीफे काबिल है क्योंकि वाकई ये सोच केवल एक जिम्मेदार पालक ही सोच सकता है. आशा है कि छत्तीसगढ़ के युवा भविष्य मे एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे और छत्तीसगढ़ के विकास मे भागीदार बनेंगे।