भिलाई। 20 नवम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन और महापौर नीरज पाल ने संयुक्त रूप से दो प्रमुख सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इन दोनों कार्यों की कुल लागत राशि रूपये 66 लाख 39 हजार है।
वैशाली नगर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में बी टी रोड निर्माण हेतु लागत राशि 17 लाख 39 हजार कार्य एजेंसी मुक्ता कंस्ट्रक्शन है । यह सड़क क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कॉलोनी के निवासियों को सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। बी एम शाह रोड का भूमिपूजन
लागत राशि 49 लाख रुपए जिसकी कार्य एजेंसी क्वालिटी कंस्ट्रक्शन है।
यह महत्वपूर्ण सड़क शहर के आवागमन को और भी सरल बनाएगी। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्धारित समय-सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में स्थानीय पार्षदगण, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस विकास कार्य के लिए विधायक एवं महापौर का आभार व्यक्त किया।



