इंदौर 15 अप्रैल 2025। किसी कवि ने कहा है जिनके हाथों में कर्म होता है वह सम्मान के मोहताज नहीं होते, सम्मान उनका पीछा करती है। भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के अंतर्गत स्टेट प्रेस क्लब मप्र राष्ट्रीय, प्रादेशिक और इंदौर के मीडियाकर्मियों को संपादक राहुल बारपुते, राजेन्द्र माथुर, प्रभाष जोशी, माणिकचंद वाजपेयी, रमेशचंद्र अग्रवाल, अभय छजलानी और डॉ. वेद प्रताप वैदिक की स्मृति में सप्तऋषि सम्मान से अलंकृत किया गया। रविवार को जाल सभागृह में मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें दैनिक भास्कर भिलाई के विनोद तिवारी समेत 9 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी, भारत एक्सप्रेस के संपादक सुदेश तिवारी, स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, रचना जौहरी, आकाश चौकसे और अभिषेक सिंह सिसोदिया मौजूद थे।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए इंदौर स्टेट प्रेस क्लब के समारोह में भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी का सम्मान

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment