भिलाई। 27 अगस्त, 2023, (सीजी संदेश) : आकार एक्सीलेंस अवार्ड्स द्वारा नालेज पार्क 2, ग्रेटर नोएडा में आयोजित सम्मान समारोह में भिलाई की पिया सखारकर सम्मानित हुई “बेस्ट इवेंट प्लानर ऑफ छत्तीसगढ” के खिताब से। इंटरनेशनल सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी (नामक शामक फेम) के हाथों सांई नमन इवेंट्स की संयोजक पिया सखरकर को साल के बेस्ट इवेंट प्लानर के खिताब से नवाजा गया। इस आयोजन में पूरे भारत से लोग आए थे। यह भिलाई के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। शांती नगर निवासी पिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने साथ जुड़े हुए सभी लोगो को दिया।