भिलाई। 18 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई की बिटिया एवं शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज, हुडको की असिस्टेंट प्रोफेसर मेघा बर्छिहा को ‘श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय, झुंझुनू’ ने “डॉक्टर आफ फिलासफी” से सम्मानित किया है। उनके शोध प्रबंधन का विषय था ‘ए रियल टाइम सर्वे टू एसेस द बिहेवियरल आउटकम्स ऑफ नर्सिंग ऑफिसर्स विथ रिगार्ड टू पेशेंट सेफ्टी एंड इट्स मैनेजमेंट फ्रॉम सेलेक्टेड हॉस्पिटल ऑफ भिलाई, छत्तीसगढ़’। मेघा बर्छिहा को उनकी इस उपलब्धि पर वेस्ट बंगाल के गवर्नर डॉ सी व्ही आनंदबोस और झारखंड के गवर्नर सी पी राधाकृष्णन ने सम्मानित किया है।