भिलाई 14 जनवरी 2026। हेमंचद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित शोध उपाधि समिति की अनुशंसा पर आराधना तिवारी को शिक्षा (Education) विषय में डॉक्टर ऑफ फिलांसफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई, एम. जे. महाविद्यालय भिलाई की डॉ. श्वेता भाटिया (गाईड) एवं डॉ. कविता वर्मा (को-गाईड) के मार्गदर्शन में पूर्ण किया।आराधना तिवारी के शोध का मुख्य केन्द्र” *उच्चत्तर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों क शैक्षक तनाव एवं आवेगशीलता का उनकी शैक्षिक उपलब्धि पर प्रभाव”* रहा उनका यह शोध वर्तमान समय में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा के बीच के अंतसंबंधों को समझने में अत्यत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।आराधना तिवारी एक प्रतिष्ठित पृष्ठभूमि से आती है वे महान शिक्षाविद, समाजसेवी स्व. डॉ. मिथिलाशरण द्विवेदी की पुत्री तथा वे छत्तीसगढ़ पुलिस के सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेम शंकर तिवारी की पुत्रवधू एवं श्री दुर्गेश तिवारी की पत्नी है।आराधना की इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत और समाज के गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया। आराधना की इस सफलता को महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।
भिलाई की आराधना तिवारी को शिक्षा शास्त्र में मिली पीएचडी की उपाधि
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



