भिलाई। 18 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित बी. एड. चतुर्थ सेमेस्टर के परिणामों में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है।महाविद्यालय के बी.एड का परिणाम 100% रहा तथा इस बार भी चतुर्थ सेमेस्टर की शत- प्रतिशत छात्राएं प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुई तथा एक बार फिर से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। घोषित परिणामों के आधार पर प्रथम स्थान पर तरनजीत कौर (85.4%) द्वितीय स्थान पर निकिता कोर्रम (84.8%) व तृतीय स्थान पर योगिता ( 83.4%) रही। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजयकुमार गुप्ता, भिलाई महिला महाविद्यालय के शासी निकाय के चेयरमैन अरविंद जैन, भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन व शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने छात्राओं की इस उल्लेखनीय सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही शिक्षा विभाग की अन्य सहायक प्राध्यापक डॉ.हेमलता सिदार, डॉ.भावना चौहान, नाजनीन बेग, आशा आर्य, काकोली सिंघा, सत्यम मिश्रा, शकीबा एवं रोमा टंडन ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए निरंतर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।
बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर के घोषित नतीजों में भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं का परिणाम शत-प्रतिशत

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment