भिलाई 4 अप्रैल 2025। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के परिणामों में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है। महाविद्यालय की बी.एड. प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट 100% रहा । वहीं इस बार भी बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की 97% छात्राओं नें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के घोषित परिणामों के आधार पर *प्रथम* पूर्णिमा दास (82.5%), *द्वितीय* भावना सिंग (82.3%) व हेमलता राजहंस 81.25% *तृतीय* स्थान पर रही। साथ ही 95 छात्राओं नें 70% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता, भिलाई महिला महाविद्यालय के शासी निकाय चैयरमेन अरविंद जैन, भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. संध्या मदन मोहन तथा शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. मोहना सुशांत पंडित ने बी.एड. की छात्राओं के उत्कृष्ट नतीजों पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही शिक्षा विभाग की अन्य सहायक प्राध्यापिकाओं डाॅ. हेमलता सिदार, डाॅ. भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, सत्यम मिश्रा, काकॊली सिंघा, शकीबा व रोमा टंडन ने भी सफल छात्राओं को बधाई देेते हुए निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।
बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के घोषित नतीजोें में भिलाई महिला महाविद्यालय की बी.एड. छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment