भिलाई 30 अगस्त 2024। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित “संकल्प” एक युद्ध नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रंस्पोर्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों व पदाधिकारीयों शामिल हुए । दुर्ग जिले को नशा मुक्त करने की पहल पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए दुर्ग जिले को नशा मुक्त करने की शपथ ली।
संगठन ने समाज को नशे से दूर रहने की सलाह एवं प्रयास करने की बात की है। इस अवसर पर जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक, अरविंद एक्का अतिरिक्त दण्डाधिकारी, लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर पालिका, अरविंद मिरी,एसडीएम , रघुनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , अभिषेक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चिराग जैन , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्रीमती पद्मश्री तवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू, श्अमित सिंह समाज कल्याण विभाग, अजय शर्मा , महिला बाल विकास विभाग, अजय देशमुख, कल्याणी नशा मुक्ति केन्द्र, सुपेला एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण तथा भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य, चालक परिचालक एवं समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।