भिलाई 21 अक्टूबर 2024। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया है। एसोशिएशन के काफी पुराने सदस्य वाहन चालक अवध सिंह की बेटी कुमारी मोनिका के विवाह में 25000/ नगद राशि सहयोग देकर पूरे परिवार को अग्रिम बधाई एवं बेटी मोनिका को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर एसोशिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा ,गनी खान, महेंद्र सिंग, गोपाल खंडेलवाल, सुधीर सिंग ठाकुर, अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू ,कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकीत सिंग लल्लू ,कोषाध्यक्ष जोगा राव, सोम सिंग तथा एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में राशि भेट की गई।
भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन ने किया जिम्मेदारी का निर्वहन,,,, विवाह के लिए सहयोग राशि भेंट
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        