भिलाई। 28 अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव मलकीत सिंह लल्लू द्वारा बीएसपी के रोलिंग मिल गेट पर वीटीएस और सीआईएसएफ से संबंधित समस्याओं के सम्बंध में मार्केटिंग विभाग के प्रबंधक को पत्र के माध्यम से सूचित करते भिलाई स्टील प्लांट के रोलिंग मिल गेट में निम्नलिखित गंभीर समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया है जिसमें :-
1. वीटीएस (Vehicle Tracking System): वीटीएस की खराबी के कारण 165 गाड़ियों के प्रोग्राम में से केवल 80-85 गाड़ियाँ ही समय पर लोडिंग में जा पा रही हैं, जिससे परिवहन कर्ताओं और प्लांट दोनों को भारी नुकसान हो रहा है।
2. सीआईएसएफ (CISF) की देरी: गेट टाइम पर नहीं खुलने के कारण गाड़ियों को चेक करने में देरी हो रही है, जो कि लोडिंग प्र क्रेया को प्रभावित कर रही है।
3. र्व टीएस सर्वर की समस्याः वीटीएस के सर्वर में लगातार समस्याएं आ रही हैं, जिससे गाड़ियों की ट्रैकिंग और इन-ऑउट प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है।
4. गाड़ी इन करने में समयः गाड़ियों को इन करने में अधिक समय लग रहा है, जिससे लोडिंग क्रिया में देरी हो रही है।
5. दोनों काटा समय पर चालू होनाः दोनों काटा (लोडिंग और अनलोडिंग) समय पर चालू होने चाहिए ताकि गाड़ियाँ जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर सके।
6. इनवॉइस बन जाने के बाद भी लोड गाडी समय पे आउट नहीं हो पाती और 4 बजे के बाद ही सीआईएसफ दवारा आउट की जाती है।
अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह प्रीतम, रुद्रा दादा, उमेश सिंह, सुनील चौधरी, सचिव दिलीप केसवानी, बलजिंदर सिंह बिल्ला, शाहनवाज कुरैशी शानू, अमित सिंह, कोषाध्यक्ष जोगा राव आदि उपस्थित लोगों ने कहा कि इस समबन्ध में मार्केटिंग एव सीआईएसफ के सम्बंधित अधिकारीयों को कई बार सूचित किया जा चूका है. अतः इस सम्बंद में हम रोलिंग मिल गेट से परिवहन करने में असमर्थ है।