भिलाई। 05 अगस्त, 2025: (सीजी संदेश) : उत्पादन और निष्पादन के लिए ख्याति प्राप्त भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2025-26 के प्रथम तिमाही और प्रथम 4 माह (अप्रैल से जूलाई) की अवधि में उत्पादन के श्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किए है। संयंत्र ने स्थापित किए नए कीर्तिमान में अपने द्वारा निर्मित पुराने सभी कीर्तिमान को परास्त कर श्रेष्ठ उत्पादन के रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने उत्पादन के तीनों प्रमुख उत्पादों हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील के उत्पादन में नए कीर्तिमान दर्ज करते हुए विगत वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 के स्थापित कीर्तिमानों को पीछे छोड़ दिया है। संयंत्र ने इस चार माह में कुल 20,19,569 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया है जो विगत वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज 20,14,601 टन से अधिक है। इसी तरह क्रूड स्टील के उत्पादन में संयंत्र ने 19,53,432 टन उत्पादन कर, वित्त वर्ष 2023-24 के 18,90,480.43 टन को पीछे छोड़ा। बाजार में उपभोक्तओं की मांग को ध्यान में रखते हुए संयंत्र ने विक्रेय इस्पात (सेलेबल स्टील) का इन 4 माहों में 17,41,597.51 टन का उत्पादन किया है। यह उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 के 17,30,396.74 टन से अधिक है।
संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-08 से 9,88,423 टन हॉट मेटल को रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया गया है जो वित्त वर्ष 2023-24 के इसी समयावधि के 9,08,462 टन से कहीं अधिक है। संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने भी इस प्रथम 4 माह में उल्लेखनीय उत्पादन दर्ज किया है। एसएमएस-3 ने कास्ट स्टील का उत्पादन 11,84,649 का दर्ज किया है जो वित्त वर्ष 2023-24 के 11,23,730.43 टन से वृद्धि दर्षाता है। इसके साथ ही एसएमएस-3 ने बिलेट उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए 8,31,932 टन बिलेट का उत्पादन दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के 7,80,558.99 टन से अधिक है।
भिलाई इस्पात संयंत्र की रोलिंग मिलों ने भी इस अप्रैल से जुलाई 2025 के दौरान बेहतर निष्पादन दर्ज किया है। संयंत्र की बीआरएम ने 3,56,193 टन का उत्पादन दर्ज किया जो विगत वित्त वर्ष 2024-25 के 3,25,579 टन से अधिक है। संयंत्र की रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने लांग रेल के उत्पादन में उल्लेखनीय योगदान देते हुए 60,003 टन लंबी रेलपांतों का उत्पादन किया है जो वित्त वर्ष 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड 53,022 टन से बेहतर है। संयंत्र की आधुनिक मिल यूआरएम (यूनिवर्सल रेल मिल) ने भी वित्त वर्ष के प्रथम चार माह में 4 उल्लेखनीय उत्पादों में रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया है। यूआरएम ने 2,96,139 टन फिनिष्ड रेल उत्पादन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2024-25 में दर्ज 2,88,849 टन उत्पादन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसी कड़ी में यूआरएम ने प्राइम रेल के उत्पादन में भी उल्लेखनीय उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 2,85,028 टन का उत्पादन किया है जो वित्त वर्ष 2024-25 के इसी समयावधि में दर्ज उत्पादन रिकॉर्ड 2,72,906 टन से बेहतर है। भारतीय रेलवे की मांग को ध्यान में रखते हूए यूआरएम आर-350 एचटी प्राइम रेल के उत्पादन में भी उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। यूआरएम ने 9,838 टन आर-350 एचटी प्राइम रेल का उत्पादन किया है जो वित्त वर्ष 2024-25 के 3,101 टन से कहीं अधिक है। इसी तरह यूआरएम ने आर-350 एचटी लांग रेल उत्पादन में 9,235 टन का रिकॉर्ड दर्ज किया है जो वित्त वर्ष 2024-25 के 2,797 टन से काफी अधिक वृद्धि दर्षाता है। संयंत्र ने कुल प्राइम रेल के उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए इन 4 माह में 3,98,940 टन का उत्पादन किया, जो वित्त वर्ष 2024-25 में दर्ज उत्पादन रिकॉर्ड 3,97,416 टन से बेहतर है।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने इसके साथ ही कुल सिंटर उत्पादन में 29,22,518 टन का उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज करते हुए, विगत वित्त वर्ष 2023-24 के 28,79,428 टन को पीछे छोड़ा। साथ ही उत्पादों के निर्गमन और तकनीकी आर्थिक सूचकांकों में भी बेहतर उत्पादन के कीर्तिमान दर्ज किये हैं। इन 4 माह में सीडीआई रेट, कोक रेट, बीएफ प्रोडक्टीविटी, कुल मेटलिक चार्ज तथा विषेष रूप से श्रम उत्पादकता में भी बेहतर वृद्धि दर्ज की है।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष के प्रथम 4 माह में उत्पादन के अनेक कीर्तिमान स्थापित किये
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        