भिलाई। 26 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आई आर विभाग के महाप्रबंधक जे.एन . ठाकुर से मिलकर कार्यपालक निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम ज्ञापन सौंपा। भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों की आग्र लिखित मांगे हैं जो समय पर पूर्ण करने की मांग की ।
1. पंचवर्षीय बोनस समझौता रद्द कर नया समझौता नवरात्रि पूजा के पूर्व किया जाए एवं नवरत्न कंपनी के कर्मचारियों को अधिकतम बोनस दिया जाए।
2. वेतन समझौता जल्द पूर्ण कर 39 महीने के एरियर्स से सहित सभी लंबित भुगतान करवाया जाए।
3. 2007 के इंसेंटिव स्कीम को अभिलंब रिवाइज किया जाए।
4. भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों को ट्यून के तहत दो मकान आबंटित किया गया था। जो कि कर्मचारियों के संबंधित उनके ऊपर निर्भर परिवार के सदस्य रहते हैं। प्रबंधन द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में भय व्याप्त है ।संघ मांग करता है कि दिये गए नोटिस पर तत्काल रोक लगाई जाये।
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से अनुरोध किया कि सभी उपरोक्त मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर पूर्ण करें। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू, आई पी मिश्रा, शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय, सुधीर गडेवाल, मृगेंद्र कुमार, जगजीत सिंह संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरीशंकर चतुर्वेदी, प्रदीप पाल, जोगिंदर कुमार, गौरव कुमार, संजय कुमार साकुरे, पूरन लाल साहू, संतोष सिंह, दीनानाथ जैसवार, सुबोधित सरदार, संतोष जगन्नाथ नाले, प्रशांत क्षीर सागर, भानु प्रताप साहू, वीरेंद्र गोस्वामी आदि उपस्थित थे।