भिलाई। 19 जून, 2025, (सीजी संदेश) : आज भिलाई इस्पात मज़दूर संघ BMS के प्रतिनिधियों ने आज महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई स्टील प्लांट SMS 3 के CGM त्रिभुवन बैठा के साथ अहम बैठक की इस बैठक में श्रमिकों से जुड़े हुए कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर सुझाव दिए। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्य महाप्रबंधक को SMS 3 के कैंटीन के बाहर गड्डों को भरवाने के लिए कहा, कर्मचारियों को कैंटीन आने जाने में दिक़्क़त होती है, कैंटीन में नियमित साफ़ सफ़ाई दुरुस्त कराने, मोटरसाइकिल एवं कार स्टैंड बनवाने, रेस्टरूम ठीक कराने, ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों को निम्न स्तर का PPE कीट वितरित किया जाता है उन्हें ISI मार्क का कीट उपलब्ध करवाया जाए। ठेकेदार से ठेका कर्मचारियों को पेमेंट स्लिप दिलाने, ठेका श्रमिकों को AWA एडवांस वेज अमाउंट नहीं मिल रहा है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।कैंटीन में खाद्य सामग्री की नियमित जॉच, खाने में घटिया पाम आयल पर रोक लगाने, नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी रहती है। साफ़ पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए ।टॉयलेट एवं रेस्टरूम का निर्माण एवं पुराने शौचालय एवं रेस्टरूम को दुरुस्त कराया जाए। आरसीएल से एसएमएस 3 सड़क में ब्रेकर एवं ज़ेब्रा लाइन को ठीक करवाया जाए, SMS 3 सुरक्षा मंदिर से RTS होते हुए मेनगेट जाने वाली सड़क अधूरी है उस सड़क को ठीक किया जाए, N 7 बिलेट यार्ड में महिलाओं के लिए शौचालय एवं रेस्टरूम बनाया जाए ।भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने इन सभी मांगों को प्रबंधन से जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। ताकि कर्मचारी कार्य स्थल पर अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।मुख्य महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि इन सभी मांगों को समय पर पूरा करने का प्रयास करेंगे। बैठक में संघ की ओर से उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा, डिल्ली राव, सुधीर गडेवाल, मृगेंद्र कुमार, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, अनिल गजभिये, गौरव कुमार, सचिव सुबोधित सरदार,रवि कोरपाना, के आर सिंह, ललित उपाध्याय उपस्थित थे ।