भिलाई। 02 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई श्रमिक सभा (H M S) के अध्यक्ष एच एस मिश्रा व महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भिलाई श्रमिक सभा का प्रतिनिधि मंडल अधिशासी निदेशक व चिकित्सा प्रभारी रविंद्र नाथ से सौजन्य भेंट कर यूनियन व भिलाई बिरादरी की ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं दी रविन्द्र नाथ ने भी यूनियन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देकर उम्मीद जताई कि वर्ष 2025 में आप लोगों के सहयोग से संयंत्र उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा व जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय व अनुसन्धान केंद्र अपनी चिकित्सा सेवाओं से सभी के उम्मीदों पर खरा उतरेगा। महासचिव देवेन्द्र कुमार सिंह ने विगत कुछ माह अतिआवश्यक दवाइयां नही मिल रही इस पर चिंता व्यक्त कर उन दवाईयों को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया श्री नाथ ने बताया कुछ दवाइयां आ गई हैं व कुछ आने की प्रक्रिया में हैं और जो भी दिक्कत है उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा । अध्यक्ष एच एस मिश्रा ने इस सौजन्य भेंट के दौरान डॉक्टरों की कमी की ओर ध्यान दिलाया इस पर श्री नाथ ने बताया कुछ दिनों पूर्व ही 18 डॉक्टर की भर्ती की गई है अभी आगे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की भर्ती की जायेगी।
वरिष्ठ सचिव वी के पटेल ने कहा कि अस्पताल के पुराने पलँग को बदलने व व्हीलचेयर की कमी को दूर करने की आवश्यकता है इस पर भी श्री नाथ ने सकारात्मक उत्तर देते हुए कहा कि व्हीलचेयर की कमी दूर कर ली गई है व जल्द ही पुराने व खराब पलँग भी बदल दिए जाएंगे अंत मे कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह चन्देल ने श्री नाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि संयंत्र हित व अस्पताल की बेहतरी के लिए हमारी यूनियन का सहयोग हमेशा आपको मिलेगा। इस बैठक में भिलाई श्रमिक सभा (HMS) यूनियन की ओर से अध्यक्ष एच एस मिश्रा कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह चन्देल महासचिव देवेन्द्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय वरिष्ठ सचिव विष्णु कुमार पटेल उपस्थित रहे । यह जानकारी यूनियन के महासचिव देवेन्द्र कुमार सिंह ने दी।