भिलाई। 01 सितंबर, 2025, (सीजी संदेश) : युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव का पाँचवा दिन भिलाई सेक्टर-7 हाईस्कूल दशहरा मैदान गणेश पंडाल में आस्था और भक्ति की छटा से आलोकित रहा। शंख-घंटियों की गूंज और जयकारों ने पूरे वातावरण को मंगलमय बना दिया।
तमिलनाडु गणेश मंदिर से पधारे पंडित महाराज के मंत्रोच्चार से भक्तगण काफ़ी उत्साहित हो रहे हैं ।और पंडाल में गणेश जी के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दामाद त्रिमेन्द्रु शेखर सिंह कंवर का पंडाल में आगमन हुआ और उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके आगमन से समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं समिति के महिला एवं पुरुष सदस्यों ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।
पंडाल की भव्य सजावट और मनोहारी झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। दर्शन करने आए भक्त झांकी को देखकर मंत्रमुग्ध हो उठे और बच्चों ने उत्साहपूर्वक थीम का आनंद लिया। माहौल में भक्ति, आनंद और सांस्कृतिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।पंडाल में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल एवं मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं ।बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं ।समिति के द्वारा भक्तों के लिए निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।झांकी के माध्यम से आपरेशन सिंदूर के थीम पर थ्रीडी फ़िल्म दिखाई जा रही है यह देखकर दर्शकों में देशभक्ति की भावना जागृत हो रही है ।भक्तों के द्वारा पंडाल की काफ़ी सराहना की जा रही है । सैंट्रल एवनयू से लगे सेक्टर 7 हाईस्कूल से लगा रोड पर इंडिया गेट प्रवेश द्वार भक्तों को काफ़ी आकर्षित कर रहा है।
युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने बताया कि आने वाले दिनों में भी विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें भक्ति संगीत, विशेष झांकियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहेंगी। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित पधारकर बप्पा के दर्शन करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।
भिलाई सेक्टर-7 हाईस्कूल दशहरा मैदान गणेश पंडाल में गणेश चतुर्थी महोत्सव के पाँचवे दिन उमड़ी श्रद्धा की लहर

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment