भिलाई। 30 जून, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई नगर निगम द्वारा सिटी डेवलपमेंट के विषय को लेकर आज शहर जनसेवकों को संगोष्ठी आयोजित कर आमंत्रित किया गया जिसमें जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने सुपेला शराब दुकान हटाने नेहरू नगर चौक से जाम हटाने नियमितीकरण शीघ्र शुरू करने रोड बनने से पहले नाली की व्यापक व्यवस्था करने सुपेला मटन मार्केट के पास पानी का भराव दूर करने अवैध अतिक्रमण पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने संडे बाजार को फिर से ठीक से व्यवस्थित करने प्रत्येक समाज को एक ही जगह व्यवस्थित करने एवं दमित बनाकर पूर्ण सुसज्जित करने नेशनल हाईवे से ब्रेकर हटाने जिससे जाम से मुक्ति हम मिले शांति नगर दशहरा मैदान को और सुबह स्थित करने महापौर को रोज एक घंटा प्रत्येक वार्ड में दौरा करने का सुझाव दिया गया।