भिलाई नगर 17 अगस्त 2024। आखिरकार बलोदा बाजार पुलिस ने भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। सुबह से ही पुलिस सेक्टर चार बंगले विधायक निवास पहुंची हुई थी । पुलिस वाहन देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने में लगी हुई थी। भारी संख्या बल में बलोदा बाजार पुलिस देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए csp ,dsp, थानेदार रैंक के अधिकारी सहित अन्य स्टाफ पहुंचा हुआ था। देवेंद्र यादव आज सुबह से ही अपने बंगले में समर्थकों के साथ रहे।
भिलाई विधानसभा के क्षेत्र के सभी समर्थक सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज विधायक सहित अन्य पदाधिकारी देवेंद्र यादव के घर अलग-अलग समय में डटे रहे, लेकिन अंत समय में बलौदा बाजार पुलिस से बातचीत होने के बाद कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र यादव के ऊपर सरकारी काम में बाधा सहित कई धाराएं लगभग आधा दर्जन लगे हुए हैं ।
समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस के साथ आमने-सामने धक्का मुक्की की नौबत आ गई थी। गिरफ्तारी देने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने भी संविधान को हाथ में रखकर और सतनाम जिंदाबाद सफेद झंडा हाथ से फहराते हुए अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए पुलिस के गाड़ी में भिलाई से निकले। बलोदा बाजार भाटापारा पुलिस धक्का मुखी के बीच विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बलोदा बाजार के लिए रवाना हो गई इस दौरान पुलिस को अपने वाहन निकालने में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा।