भिलाई तीन 19 जनवरी 2026। रानीगंज, पश्चिम बंगाल में 9 से 11 जनवरी तक आयोजित रोयामा कप 2026 (क्योकुशीन कान नेशनल फुल कांटेक्ट कराते प्रतियोगिता) में भिलाई–चरोदा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों से चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें भिलाई–चरोदा (दुर्ग) के 35 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु और वजन वर्गों में पदक अर्जित किए।प्रतियोगिता में श्रीजन चंद्राकर ने 15 से 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उदय चंद्र तिवारी ने हेवी वेट बालक वर्ग में द्वितीय स्थान, दिलेश कुमार जोशी ने 15 से 17 वर्ष बालक वर्ग में तृतीय स्थान, रौनक करुवा ने 10 से 11 वर्ष बालक वर्ग में तृतीय स्थान, राजन पटवा ने लाइट वेट बालक वर्ग में चतुर्थ स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में दीक्षा सोनी ने 10 से 11 वर्ष वर्ग में तथा दिव्यांशी मेहता ने 12 से 13 वर्ष वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 22 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के समापन के बाद 18 जनवरी को भिलाई-3 कन्या शाला हाई स्कूल परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम भिलाई–चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर और वरिष्ठ समाजसेवी सुजीत बघेल रहे। अपने उद्बोधन में कृष्णा चंद्राकर ने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है तथा नगर निगम भविष्य में भी खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देगा। सुजीत बघेल ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं।कार्यक्रम में पार्षद डे साहब वर्मा, फिरोज फारूकी, प्रेमलता चंद्राकर, मनीष वर्मा, दुलारी वर्मा, लोकेश साहू, पारवती महानंद, पार्थो महानंद, रंजीता बेनवा और अधिवक्ता सौरभ शुक्ला उपस्थित रहे।इस अवसर पर क्योकुशीन कान कराते फेडरेशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जेम्स नेचीकट्टू, कार्यकारी अध्यक्ष कमलजीत सिंह, सचिव कुलदीप गुप्ता तथा कोच प्रमोद मांझी, राहुल जेम्स, बी. शिव कुमार, वी.पी. सिंह, के. मोहन राज और सेमपाई रजनीकांत टांडी ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और निरंतर अभ्यास पर जोर दिया।



