भिलाई। 13 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : माँ शारदा देवी जयंती के अवसर पर, रामकृष्ण मठ, मुनीगुड़ा (ओडिशा) में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समारोह में भिलाई के बेनु नाग को उनके उत्कृष्ट सांस्कृतिक योगदान हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर शो के निर्देशक सुप्रियो सेन और उनके साथी कलाकार सुश्री कृतिका श्रीमति सोनिया नायडू भी साथ में रहे। यह सम्मान देशभर में युवा पीढ़ी के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवंत रूप में पहुँचाने के लगातार प्रयासों की सराहना है। भारत के विभिन्न राज्यों में स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और देशभक्ति पर आधारित लाइट एंड साउंड शो को दो भाषाओं में प्रस्तुत करने वाले कलाकार बेनु नाग अब तक 70 से अधिक सफल प्रस्तुतियाँ दे चुके हैं।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
* स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रेरणादायक प्रस्तुति
*.आधुनिक लाइट एवं साउंड तकनीक का प्रभावशाली उपयोग
*.दो भाषाओं में प्रस्तुति से देशभर के दर्शकों से जुड़ाव
* 70+ राष्ट्रीय कार्यक्रमों में निरंतर सहभागिता
इस सम्मान के लिए आयोजकों, भिलाई दुर्ग के कलाकारों, संगीतज्ञों और साथियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।



