भिलाई। 09 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : बीती रात पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर हट्खोज इलाके में दो गुटों में जबरदस्त लड़ाई हुई। रात करीब एक बजे दोनों गुट के दर्जन भर से अधिक दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर चाकू, डंडे, ईंट, पत्थर और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे एक ही गुट के दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दस से अधिक बदमाश के घायल हो गए । रात को ही सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुरानी भिलाई थाना, खुर्सीपार थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरा घटनाक्रम दो चोर गिरोह के द्वारा वर्चस्व की लड़ाई एवं एक दूसरे को मुखबिरी के शक का परिणाम बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की रात को रात्रि करीबन 11.30 बजे थाना भिलाई-3 क्षेत्रांगर्तत ग्राम हथखोज में लोहा लंगर एवं चोरी के दो गुटो के अपराधियों द्वारा रेल्वे कासिंग एचटीसी कंपनी के पास मृतक सूरज चौधरी एवं मनोज चौधरी तथा साथियों एवं दूसरे गुट राहुल, संतोष, शेख आमिर तथा उसके अन्य 12-15 साथियों के बीच धारदार हथियार तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, लाठी-डंडा, ईट-पत्थर आदि हथियारों से चोरी आदि के अवैध धंधे में आपसी रंजिश तथा वर्चस्व हासिल करने की नियत से मारपीट कर हत्या कारित करने की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचना दी गई पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर साईबर टीम थाना भिलाई-3 के अतिरिक्त थाना खुर्सीपार एवं कुम्हारी के थाना प्रभारी एवं बल को विभिन्न टीमें निर्मित कर व्हाट्सग्रुप निर्मित कर लगातार दिशा निर्देश आरोपियों की फोटो आदि व्हाट्सअप के माध्यम से प्रसार कर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के नेतृत्व में थाना खुर्सीपार क्षेत्र भिलाई – 3 क्षेत्र तथा जिले से बाहर जाने के स्थलों पर रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर नाकेबंदी कर घटना कारित करने वाले आरोपीगण 1. राहुल, 2. अजीत चन्द्राकर, 3 राजा 4. राहुल चौहान 5. अभिषेक 6 धर्मेश 7 चमन 8.अक्षय चौधरी 9 अमित चन्द्राकर 10. भानू निर्मलकर 11. टीजे राजा 12. बंटी महाराज 13. युवराज 14. प्रियांशु 15. पंकज 16. संतोष कुमार 17. शेख आमीर 18 जागो कबाडी एवं अन्य तीन विधि से संघर्षरत बालक कुल 21 आरोपीगणों को चंद घंटो में हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा अपराध कारित करना कबूल करने पर आरोपियों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, गुप्ती आदि हथियारों को जप्त किया गया। घटनास्थल पर सीसीटीव्ही कैमरा पाये जाने से फुटेज एवं घटना के अन्य साक्ष्य एकत्र कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।