रायपुर 16 दिसंबर 2024 पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों ने राजकीय रेल पुलिस और कस्टम के साथ मिलकर प्रतिबंधित वस्तुओं का एक बड़ा खेप पकड़ा है जिसकी कीमत करोड़ों में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त अभियान चलाकर रक्सौल स्टेशन पर कुल 2 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक मूल्य वाले डिस्पोजेबल आई पॉड बरामद किए गए। रविवार की सुबह 08:35 बजे प्लेटफार्म संख्या 01 पर खड़ी गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस के एसएलआर की जांच के दौरान उपरोक्त माल को पकड़ा गया और स्टेशन पर उतार लिया गया । गाड़ी संख्या 15273 के एसएलआर कोच से कुल आठ पैकेट उतारे गये ।उसके बाद रेल सुरक्षा बल, रक्सौल, राजकीय रेल पुलिस, रक्सौल एवं कस्टम,रक्सौल द्वारा एसएलआर कोच से उतारे गये आठ पैकेटों को जीआरपी थाना, रक्सौल पर लाया गया जहां पर फाड़ कर देखा तो उसमें कुल 6598 अदद डिस्पोजेबल पॉड डिवाइस (प्रतिबंधित विदेशी वस्तु, नेपाल ) मिला जिसे जप्त कर लिया गया । अंतरराष्ट्रीय बाजार में जप्त की गई सामग्री की कीमत 26302600/- रुपये आकलित की गयी है। The seizure was made by Sri. Roshan Kumar, Inspector/LCS/Customs/RXL in the presence of the following witnessing officials.
02). Sri. Pawan Kumar, SHO/GRP/RXL.
03). Sri Vinod Kumar, Assistant Commissioner/Customs/Motihari.
04). Sri. Ssanjay Kumar/ Superintendent of Customs.RXL.
05). Sri. Dhirender Kumar/Dy.SP/ RXL.
06). Sri. Sanjeev Kunar Ram / Parcel clerk/RXL.
07). Sri. RR Kashyap/IPF/RXL.
08). Sri. Vinod Paswan/Constable/RPF/RXL.
पकड़ा गया 2 करोड़ से अधिक का प्रतिबंधित माल,,,,,रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस के एसएलआर की जांच के दौरान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment