भिलाई 6 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज रायपुर सामाजिक संगठन कार्य विस्तार की दृष्टि से संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बालाराम कोलते को रोचक रविदास समाज रायपुर का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।सामाजिक कार्यों के प्रति लगन व सक्रियता से प्रदेश में रविदास समाज को नई दिशा मिलेगी। बालाराम कोलते की नियुक्ति पर सुनील रामटेके, दीनानाथ प्रसाद ,वर्षा बागडे ,गोविंद कनौजिया ,प्रकाश चौधरी, अनिल मेश्राम, हर्ष मेश्राम,राजेश गजभिए राजेश चौधरी ,मुन्ना भाई ,जाकिर भाई ,दीपक भारती, अजय गौतम, विनोद कश्यप, अधिवक्ता अशोक शर्मा, रंजीत दास रविकांत देव, सुशील पारते संजय भारती, शिवराम केसरवानी, एजीशन, मंगल सिंह, गीता कुहीकर, दशाराम पचधारे, पांडू एवं अन्य लोगों ने बधाई दी है ।
बालाराम कोलते रोचक रविदास समाज रायपुर का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



