भिलाई। 05 सितंबर, 2024, (सीजी संदेश) : गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, चरोदा मे छात्रों को विभिन्न कैटेगरी में बैजेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति थे। विभिन्न श्रेणियां में हेड बॉय, हेड गर्ल, क्लास कैप्टन बॉयज एंड गर्ल्स, विभिन्न हाउस के हेड बॉय, सब्जेक्ट टीचर, इको क्लब, फाइनेंस मिनिस्टर आदि सभी का चुनाव लोकतांत्रिक ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ बच्चों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रामकुमार साहू ने कहा कि विद्यालय स्तर से ही यदि बच्चों को इस प्रकार के नेतृत्व क्षमता पैदा किया जाए तो निश्चित रूप से देश का भविष्य उज्जवल होगा। बच्चों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां का भी एहसास होगा निश्चित ही यह सराहनीय कदम है। इस पूरी प्रक्रिया में शिक्षिका श्रीमती सुजाता,गीतिका, मौसमी राय एवं ममता यादव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पारुल पांडे ने किया।