भिलाई। 15 अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : गुरु घासीदास सेवा समिति सेक्टर 6 भिलाई नगर, समिति 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जन्म जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि टी दास (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय विलासपुर), अध्यक्षता बी.एल. कुर्रे अध्यक्ष (गुरु घासीदास सेवा समिति) विशिष्ठ अतिथि आरडी. देशलहर पूर्व अध्यक्ष (गुरु घासीदास सेवा समिति), एस.एल. मिर्च पूर्व महासचिव (गुरु घासीदास सेवा समिति) भागवत बंजारे (वरिष्ठ सम्मान सेवी), एस.एल. भार्गव (समाजसेवी) श्रीमती उर्मिला भास्कर जी (उपाध्यक्ष गुरु घासीदास सेवा समिति) सम्मिलित हुए। सर्व प्रथम गुरु घासीदास बाबा के गद्दी का पुजा अर्चना से शुरू करने के पश्चात समारोह में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बाचा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गयी। उपस्थिति संतसमाज ने जय भीम के नारे के साथ उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की। और उनके विचारों एवं योगदान को याद किये। इस समारोह में मुख्यवकता के रूप में टी. दास (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय बिलासपुर), ने बाबा रराहेब के संघर्षपूर्ण जीवन शिक्षा के प्रति उनके समर्पण, सामाजिक न्याय, समानत्ता और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन एन.आर. गिलहरे (महासचिव गुरु घासीदास सेवा समिति) द्वारा सफल आयोजन किया है।